बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020।विगत दिनों शक के आधार पर लक्ष्मी प्रसाद बंदे उम्र 45 वार्ड निवासी सतनामी मोहल्ला ,सिरगिट्टी के पिता पर प्राण घातक हमला करने वाले दो आरोपी फरार थे जिन्हें आज सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
27 अगस्त 2020 को लक्ष्मी प्रसाद बंदे ने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी धरर्म बंदे, कृष्णा बंदे, उमाशंकर बंदे, छोटेलाल बंदे, श्याम लाल बंदे, रामेश्वर बंदे, परमेश्वर बंदे, प्रदीप बंदे, नानकु बंदे ने नदी किनारे अवैध देशी शराब का पन्नी पाउच बनाते हुए देखे जाने की सूचना आबकारी विभाग को लक्ष्मी बंदे के द्वारा देने के शक में उसके साथ गली गलीच व झूम झटकी की गई है। बाद में वह डर से जब घर से भाग गया था । तभी आरोपियों ने आपस मे सलाह मशविरा कर एक होकर प्रार्थी के पिता के ऊपर लोहे के राड़ व टाँगी से प्राणघातक हमला कर दिया था जिसमे उसकी सर पर गहरी चोट आई हुई थी। जिसके बाद आरोपियो की खोजबीन कर गिरफ्तार किया गया था। जिसमे दो आरोपी धरम बंदे उम्र 35 बर्ष व परमेश्वर बंदे उम्र 26 वर्ष फरार चल रहे थे। जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।