
कांकेर में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ का अधिवेशन संपन्न।।
रायपुर 16 अक्टूबर 2021। प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा अधिकारी कम॔चारियों की जायज मांगों के समर्थन में दिनांक 16.10.2021 को दोपहर 12:00 बजे कार्यालय उप संचालक कृषि जिला कांकेर के सभागार में अधिवेशन आयोजित किया गया ।इस अवसर पर प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष के.पी.श्रीवास, संभागीय अध्यक्ष ए.आर.जाटव एवं जिला अध्यक्ष कांकेर आर.के.सुमन द्वारा अवगत कराया गया है कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रहे प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के लाखों अधिकारी कम॔चारियों की जायज मांगों को लेकर प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया के नेतृत्व में संभागीय अधिवेशन आयोजित कियागया है ।
अधिवेशन में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण करने, पुरानी पैंशन योजना लागू करने, चार स्तरीय समयमान वेतन मान लागू करने, वेतन विसंगति का निराकरण करने, सेवा निवृत्ति पर अवकाश नगदी करण की सीमा 300 दिवस करने, विभागीय सेवा भर्ती नियमअनुसार समय पर पदोन्नति करने, सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता स्वीकृत करने तथा राज्योत्सव पर लंबित मंहगाई भत्ता की घोषणा किये जाने वाले सभी मुद्दों को लेकर शासन एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।सभा को संबोधित करते हुए प्रांताधयक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा सरकार के वादा खिलाफी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया और सभी अधिकारी कर्मचारियों को अपनी जायज मांगों के लिए एकजुट होकर रणनीति बनाने का आव्हान किया गया, इस अवसर पर सभी उपस्थित साथियों ने एकजुटता का परिचय दिया।