“साथी हाथ बढ़ाना” ने सुपर 30 फिल्म से प्रेरित होकर 6 बच्चो को कराई NEET की तैयारी, जिसमे 4 बच्चो का प्रथम प्रयास में हुआ सेलेक्शन

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 2020 अक्टूबर 2020। शहर के एनजीओ ” साथी हाथ बढ़ाना” ने सुपर 30 फ़िल्म से प्रेरित होकर कुछ प्रतिभावान गरीब बच्चों का भविष्य सवारने का बीड़ा उठाया और 6 गरीब बच्चों को NEET की तैयारी कराई जिसमे 4 बच्चो का प्रथम प्रयास में ही सलेक्शन हुआ ।

जिसके लिए इन्होंने बकायदा दैनिक अखबारों में विज्ञापन देकर ऐसे बच्चों से संपर्क किया जो प्रतिभावान होते हुए आर्थिक तंगी की वजह से आगे की पढ़ाई जारी नही कर पा रहे हैं। साथ ही उच्च अध्यन के लिए ये अच्छी कोचीन सेंटरों में प्रवेश नही ले पा रहे है। इनकी इन्ही आर्थिक दिक्कतों को दूर कर इनके भविष्य को सवारने की एक बहुत बड़ी जवाबदारी शहर के एक एनजीओ “साथी हाथ बढ़ाना” ने उठाया है। और जिनके प्रयासों से आज 6 बच्चो में से 4 बच्चो ने अपने प्रथम प्रयास में NEET का एक्जाम क्लियर किया है।

अखबार में इनके द्वारा दिए विज्ञापन से इनसे 16-17 बच्चों ने संपर्क साधा था। जिसकी आकाश इंस्टीट्यूट के माध्यम से इंटरव्यू कराया गया। जिसमे 6 बच्चो में प्रतिभावान होते हुए आर्थिक समस्या देखी गई। जिन्हें आकाश इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलवाकर NEET एग्जाम की तैयारी कराई गई। इस तैयारी के बाद इन 6 बच्चों में से 4 बच्चों ने अपने प्रथम प्रयास में ही NEET का एग्जाम क्लियर किया है।

संस्था की कोषाध्यक्ष शीलू बिनोचा ने बताया कि हमने एक कोशिश की है गरीब, जरूरत मंद , प्रतिभावान बच्चो की मद्दत करने की। जो आज हमारे एक छोटे से प्रयास से इन 4 बच्चों का सलेक्शन होने से सार्थक हुआ है। आज हम सभी को बहुत खुशी व गर्व महसूस हो रहा है।

संस्था की अध्यक्षा मीता (पिंकी )अग्रवाल, सचिव ज्योति अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनिता अग्रवाल, सह-सचिव राखी अग्रवाल व सदस्य सुनीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सुनीता आर अग्रवाल, आरती सिंह, सुम्मी भाटिया, रिक्की भाटिया, प्राची अग्रवाल,रश्मि भठिया,निशु भाटिया, नेहा अग्रवाल आदि सभी लोगो ने उत्तीर्ण बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close