बसपा महापुरुषों का समतावादी आंदोलन है , राजनैतिक पार्टी बाद में – नरेंद्र साहू
सूरजपुर: 09 अक्टूबर 2020 बहुजन समाज पार्टी भटगांव विधानसभा के सेक्टर क्रमांक 8 बस्कर में बहुजन समाज के महापुरुषों के क्रांति को बताने एवं समझाने के लिए कैडर कैंप का आयोजन किया गया , कैम्प में मुख्य प्रवक्ता के रूप में श्री नरेन्द्र साहू पूर्व बसपा प्रत्यासी भटगांव विधानसभा ने कहा कि इस देश मे हजारों साल से चली आ रही समाजिक गैर बराबरी को दूर करने के लिए जिन महापुरुषों ने समय समय पर अपने अपने स्तर पर आन्दोलन किया जिसमें प्रमुख रूप से ततागत बुद्ध से लेकर संत माता कर्मा , संत रविदास, वीर बिरसा छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास , महात्मा फुले, क्षत्रपति साहू जी महाराज और परमपूज्य बाबा साहेब अंबेडकर जी के द्वारा समय समय पर समाता मूलक समाज बनाने के लिए किए गए प्रयासों को आज बहुजन समाज पार्टी आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
बहुजन समाज पार्टी इस देश मे भारतीय सांविधान के मुताबिक समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय पर आधारित सामाजिक ब्यवस्था लाना चाहती है जिसे इस देश की पूर्ववर्ती सरकारों ने चाहे व सरकार कांग्रेस की रही हो या फिर भाजपा की .. इन सरकारों ने इस देश की सांविधान को सही रूप से लागू न कर अपनी पुरानी ढर्रे मनुवादी नीति पर चलते रहा …और बहुसंख्यक बहुजन समाज जिन्हें हम संवैधानिक भाषा मे sc at obc और minoriti के नाम से जानते हैं …इन वर्गों के हित मे कभी संवैधानिक मंशा के अनुरूप कार्य नही किया जिसके कारण इन वर्गों की हालत आजादी के 73 सालों में बद से बदतर हुई है , बहुजन समाज की हालत में सुधार तभी आ सकती है जब देश मे संवैधानिक मंशा के अनुरूप काम हो। जिसके लिए हमे हमारे महापुरुषों के आंदोलन को आगे बढ़ाने वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले इकठ्ठा होकर काम करने की जरूरत है । कैडर में बड़ी संख्या में सेक्टर के लोग उपस्थित रहे ।
Live Cricket
Live Share Market