युवक युवतियों ने कराया पंजीयन मौके पर ही रिश्ते की बात भी हुई

 

सतनामी समाज , सतनामी उत्थान एवं जागृति जिला जांजगीर चांपा की युवक-युवती परिचय सम्मेलन शारदा मंगलम में 30 मार्च दिन रविवार को समय 12:00 बजे परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के चलचित्र की पूजा और अर्चना कर श्रीफल तोड़कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला के विभिन्न गांव के अलावा विभिन्न जिला प्रदेश के अन्य जिला के युवक युवतियों ने अपने परिजन के साथ शामिल हुए जिला अध्यक्ष सुख राम मधुकर ने कार्यक्रम सफल पर आभार धन्यवाद की । इस दौरान युवक 148 और 137 युवती ने विवाह के लिए पंजीयन कराया और अपना परिचय दिया इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर प्रतिभागियों व उनके परिजनों के बीच प्रारंभिक बातचीत हुई। हमारे समाज में सरनेम के वजह से वर वधु ढूंढने में बड़ा दिक्कत महसूस होती है परिचय सम्मेलन अच्छा माध्यम है। मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने कहा कि जीवनसाथी तलाशने में विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन बेहतर मंच है एक जगह पर वर वधू की जानकारी हो जाती है। रिश्ता तय करने में अहम हिस्सा होती है।शादी में होने वाले फिजूल खर्च को रोकने का संदेश ,आदर्श विवाह को सादगी रूप से अपनाने की अपील की। शादी विवाह में कर्ज लेकर दिखावा न करें । समाज में हर सुख दुख को सादगी एवं संस्कारीत करे। समाज की कुरीतियों का त्याग करें तामसिक भोजन का त्याग करें । सादगी का परिचय देकर समाज को नई दिशा प्रदान करें। कार्यक्रम में सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे अश्वनी बबलू त्रिवेंद्रम मोहन बंजारे संतोषी मनोज रात्रे प्रीति अजय दिव्य अधि महारथी बघेल राइस किंग खूंटे अध्यक्ष सुखराम मधुकर मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे बी आर भारते सुनीता पाटले उपाध्यक्ष अनिल अजगले डॉ दिलीप बर्मन डॉ जगदीश बर्मन डॉ ब्रिजमोहन जागृति गेंद राम कुर्रे डॉ धनेश्वरी जागृति डॉ रोहित डहरिया रोहित रत्नाकर दिनेश मिरी खूटे साहब चंद्रकांत रात्रे कृष्णा रात्रे रामलाल लहरे राधेश्याम पाटले आदि उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close