बिलासपुर 26 नवम्बर 2020। हाल ही में तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन हुये तुलाराम भारद्वाज को अब शहर का तीसरे सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इस आशय का आदेश कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर द्वारा बुधवार को जारी किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर अवध राम टंडन के कार्यो को अब तुलाराम भारद्वाज को सौप दिया गया है। जिन्हें थाना सिविल लाइन, तारबाहर, सरकंडा क्षेत्र के लिए सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके साथ ही राजस्व आंकिक एवं तकाबी, राजस्व मोहर्रिर एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन, नवोदय विद्यालय,नेहरू युवा केन्द्र, केंद्रीय विद्यालय आदि का कार्य भी सौपा गया है।